यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे हिमाचल के ये खिलाड़ी, टीम पुडुचेरी के लिए रवाना

0

नाहन : पुडुचेरी में आयोजित होने जा रही 40वीं अंडर-17 यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की टीम रवाना हो गई है. इस प्रतियोगिता के लिए 30 मार्च से 4 अप्रैल तक नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में ट्रायल आयोजित किए गए. ट्रायल में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

ट्रायल के बाद चयन समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों में अभव चौहान और वैभव (सिरमौर), नरेश ठाकुर व शिबसन (स्पोर्ट्स होस्टल पपरोला), कृष ठाकुर और लक्ष्य ठाकुर (मंडी), अर्चित (कांगड़ा), करणजीत सिंह (ऊना), आदित्य रत्न (बिलासपुर), अरनव शर्मा (शिमला), आदित्य ठाकुर (हमीरपुर) और आदित्य ठाकुर (कुल्लू) शामिल हैं. अब यह खिलाड़ी 9 अप्रैल से 16 अप्रैल तक पुडुचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा, महासचिव मनीष शर्मा, जिला खेल अधिकारी भूपेंद्र सिंह, बास्केटबॉल कोच कंवर अभय सिंह, सिरमौर बास्केटबॉल संघ के महासचिव राकेश चौहान और सचिन थापा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई. राकेश चौहान इस प्रतियोगिता में कोच के तौर पर टीम के साथ पुडुचेरी के लिए रवाना हुए.