नाहन में इन 6 विभूतियों को सम्मान, राजस्थान की डिप्टी सीएम के सुपुत्र ने किया पुरस्कृत

इन पुरस्कारों का उद्देश्य समाजसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला व संस्कृति के साथ खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों को मान्यता देना था. कार्यक्रम के दौरान सिरमौर के अंतिम शासक महाराज राजेंद्र प्रकाश के योगदान और उनके शासनकाल की स्मृतियों को जीवंत किया गया.

0

नाहन|
जिला मुख्यालय नाहन के शाही महल में शनिवार शाम एक भव्य व गरिमापूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया. ये दूसरा संस्करण महाराजा राजेंद्र प्रकाश फाउंडेशन द्वारा किया गया था. महाराज राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल अवॉर्ड 2025 समारोह में शाही परिवार के सदस्य एवं राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के सुपुत्र लक्ष्यराज प्रकाश ने 6 विशिष्ट क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया.

इन पुरस्कारों का उद्देश्य समाजसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला व संस्कृति के साथ खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों को मान्यता देना था. कार्यक्रम के दौरान सिरमौर के अंतिम शासक महाराज राजेंद्र प्रकाश के योगदान और उनके शासनकाल की स्मृतियों को जीवंत किया गया. कार्यक्रम में विरासत संरक्षण और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए महाराजा शमशेर प्रकाश पुरस्कार नागेंद्र चौहान को प्रदान किया गया. संस्थागत प्रशासन और सामाजिक न्याय के लिए महाराजा सुरेंद्र प्रकाश पुरस्कार से पीजीआई चंडीगढ़ में ईएनटी विभाग की प्रमुख डॉ. जयवंती बक्शी को सम्मानित किया गया.

उधर, शिक्षा और संबंधित विषयों में योगदान के लिए महाराजा अमर प्रकाश पुरस्कार पद्मश्री विद्यानंद सरैक को प्रदान किया गया. वीरता, कर्तव्यनिष्ठा और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए महाराजा राजेंद्र प्रकाश पुरस्कार से माता राम फौजी को सम्मान मिला. पत्थरों के सनम से मशहूर माता राम फौजी ने लक्ष्य राज प्रकाश को पत्थर की एक मूर्ति भी भेट की. इसके अलावा माता महिला सशक्तिकरण और महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में योगदान के लिए राजमाता पद्मिनी देवी पुरस्कार संतोष कपूर को प्रदान किया गया. वहीं खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए लक्ष्यराज प्रकाश पुरस्कार से नमन भटनागर को सम्मानित किया गया.

समारोह के दौरान समाज के प्रति इन विभूतियों की सेवाओं को सराहा गया और उनके कार्यों को दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया. कार्यक्रम में जयपुर और सिरमौर के शाही परिवारों के सदस्य, गणमान्य अतिथि, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर प्रसाद और अर्जुन पुरस्कार विजेता संदीप सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. मंच संचालन कंवर अजय बहादुर सिंह ने किया.

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर रियासत के शासकों की दूरदृष्टि अद्भुत थी. उन्होंने एक पहाड़ी पर बसे शहर की संरचना इस प्रकार बनाई थी. तालाबों में पानी भरता था, जो आसपास बावड़ियों के रूप में फूटता था.