नाहन|
दैनिक भोगी एवं जलवाहक संघ शिक्षा विभाग जिला सिरमौर ने दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने की मांग की है. इस सिलसिले में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला के शिक्षा उप निदेशक उच्च को एक ज्ञापन सौंपा.
संघ के जिलाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष तुलसीराम, महासचिव कमलेश कुमार शर्मा, प्रेस सचिव अनिल शर्मा सहित अंजना देवी, सुनीता, रीना, कौशल्या देवी, राधा देवी, विपिन, सुमित्रा देवी, आनंद कुमार, सतीष कुमार, राजेश कुमार, सुमेर चंद, प्रेम सिंह, रतन सिंह आदि ने शिक्षा उप निदेशक उच्च को सौंपे मांग पत्र में कहा कि शिक्षा विभाग में 11 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए.
उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में नियमित सेवादार के पद काफी समय से खाली नहीं है. इस कारण 11 वर्ष से अधिक समय नियमित होने में लग रहा है. जिला में ऐसे करीब 130 कर्मचारी है, जिन्होंने अपना कार्यकाल पहले ही पूरा कर लिया है, लेकिन अब तक नियमित नहीं हो पा रहे हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अन्य विभागों से जो पद मिले हैं, उन पदों पर उन्हें नियमित किया जाए.