हरिपुरधार: जिला सिरमौर के हरिपुरधार व बियोंग के बीच 11 केवी लाइन टूटने के कारण महल क्षेत्र के दर्जनों गांव 52 घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे. इलाके में 23 दिसम्बर को दोपहर एक बजे के बाद बिजली गुल हुई थी, जिसे तीन दिन बाद वीरवार शाम करीब चार बजे तक बहाल किया जा सका. इन क्षेत्रों में बिजली गुल होने के कारण ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
क्षेत्र में बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इस बीच बिजली गुल रहने से लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. लाइट जाने से बिजली उपकरण शोपीस बने रहे. मोबाइल की बैटरी ठप्प होने से लोग एक दूसरे को संपर्क नहीं कर सके. वहीं, कामकाज भी प्रभावित रहा. ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा. एसडीओ आदर्श वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है.