Municipal Council Nahan : 4 जनवरी को बुलाई बैठक रद्द, सांसद की बहन बनीं रहेंगी चेयरमैन

0

नाहन|
Municipal Council Nahan : भाजपा समर्थित पार्षद एवं सांसद सुरेश कश्यप की बहन श्यामा पुंडीर ही नाहन नगर परिषद की चेयरमैन बनीं रहेंगी. नगर परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता और पार्षद संध्या अग्रवाल की ओर से अध्यक्ष को पुनः समर्थन दिए जाने के बाद डीसी सिरमौर ने 4 जनवरी को बुलाई गई समस्त पार्षदों की बैठक को रद्द कर दिया है.

एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने बताया कि नगर परिषद के समस्त 13 पार्षदों को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में निर्धारित की गई बैठक को रद्द करने को लेकर अवगत करवा दिया है. उन्होंने कहा कि रद्द की गई बैठक की प्रति डीसी सिरमौर और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को भी भेजी गई है.

गौरतलब है कि 17 दिसंबर को भाजपा समर्थित नगर परिषद में उस वक्त सियासी घमासान मच गया था, जब उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता और पार्षद संध्या अग्रवाल ने अध्यक्ष श्यामा पुंडीर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उनसे अपना समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद 18 दिसंबर को कांग्रेस के 5 पार्षदों ने भी अध्यक्ष के खिलाफ डीसी को पत्र सौंपा था.

पार्षदों द्वारा अध्यक्ष से समर्थन वापस लेने के बाद ही प्रशासन ने 4 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर यह बैठक बुलाई थी, लेकिन अब भाजपा समर्थित दोनों ही पार्षदों की नाराजगी समाप्त होने के बाद पिछले कई दिनों से चल रहा ये सारा राजनीतिक ड्रामा खत्म हो चुका है. ऐसे में अब नगर परिषद पर भाजपा का ही कब्जा रहेगा.