नाहन में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस, पेंशनरों ने रखीं ये मांगें

0

नाहन: जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस धूमधाम से मनाया. शहर के निजी होटल में आयोजित अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस समारोह के मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी विनोज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर नाहन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पेंशनर्स

इस अवसर पर उन्होंने पेंशनर्स को बधाई दी. उन्होंने ओपीएस बहाली के लिए प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही है, जिससे वह बुढ़ापे में आनंदपूर्वक जीवन जी पाते हैं. उन्होंने ये भी मांग की कि जो भी खामियां पेंशनरों के साथ है, सरकार उसे दूर करे. पेंशनरों के अधिकार समय पर उन्हें मिलें. उन्होंने डीएस नकरा को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने पेंशनभोगियों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया.
वहीं, जिला सिरमौर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान ने कहा कि पेंशनरों के कई मामले सरकार के पास लंबित हैं, जिसके लिए वह बुढ़ापे में भी लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने सरकार से आगामी बजट में लंबित एरियर के भुगतान के साथ साथ डीए और मेडिकल भत्ते के एकमुश्त भुगतान की मांग भी उठाई. उन्होंने नाहन में पेंशनर्स के लिए हॉल बनाने की मांग भी की ताकि, वह बैठकें कर सकें और ठहरने की भी व्यवस्था यहां हो. इस मौके पर दो दर्जन से ज्यादा पैंशनर्स समारोह में मौजूद रहे.