नाहन : हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की नाहन शाखा की मासिक बैठक बस पड़ाव पांवटा साहिब में अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित हुई। कार्यवाही का संचालन मंच के महासचिव हरशरण शर्मा ने किया।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए :
https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
इस दौरान सर्वप्रथम पहलगाम में पर्यटकों के नरसंहार की कड़ी निंदा की गई और दो मिनट का मौन रख कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही मंच ने भारतीय सेना के जज्बे, साहस और शौर्य को भी सलाम किया।

बैठक में इस बात पर रोष प्रकट किया कि अभी तक यानी 10 मई तक भी हिमाचल परिवहन के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अप्रैल माह की पेंशन नहीं मिल पाई है। ऐसे में पेंशनरों को परिवार के पालन पोषण के साथ अन्य कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हर महीने पेंशनरों को समय पर पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा।
इसके साथ साथ मंच के पदाधिकारियों ने ढाई वर्ष से मेडिकल बिलों का भुगतान न किए जाने पर रोष व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने फिक्स मेडिकल अलाउंस 1000 प्रतिमाह न करने, वर्ष 2006 से संशोधित वेतनमान और 2016 से नया वेतनमान न देने के साथ साथ एरियर का भुगतान न किए जाने पर निगम प्रबंधन और सरकार के प्रति गहरी नाराजगी प्रकट की गई।
इस मौके पर महेंद्र सिंह, गोरखूराम, गीताराम, अशरफ अली, मोहम्मद इस्लाम, रामनाथ, भारत सिंह, गुमान सिंह, अमन कुमार, ब्रह्मस्वरूप, खुशीराम शर्मा, रणसिंह, सुरेश कुमार, अमरीश कुमार और सतीश कुमार आदि सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।