राजगढ़|
जिला सिरमौर पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी ने जिला की पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. कार्यकारिणी ने कहा जिला पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव संवैधानिक रूप से हुए हैं.
नवगठित जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणवीर सिंह ठाकुर व नीरज चौहान और प्रेस सचिव रविदत्त भारद्वाज ने यहां जारी प्रेस बयान में कहा कि सिरमौर जिला की कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर राज्य कार्यकारिणी की ओर से 3 दिसंबर को मंडी में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया था, जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ने प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिदत्त शर्मा को यह चुनाव करवाने के लिए अधिकृत करने का पत्र 8 दिसंबर को जारी किया.
लिहाजा, उनकी देखरेख में ही यह चुनाव हुए, जो पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप है. पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के संविधान की धारा 14 के अनुसार जो जिला के अध्यक्ष व महासचिव राज्य कार्यकारिणी की लगातार दो बैठकों में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहते हैं, तो उनकी सदस्यता स्वतः ही रद्द हो जाती है.
इसके अतिरिक्त जिला की पूर्व कार्यकारिणी ने दो वर्षों से राज्य कार्यकारिणी को सदस्यता शुल्क नहीं दिया है. जिला सिरमौर के रेणुकाजी व राजगढ़ में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठकों में भी पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भाग नहीं लिया है.
नवगठित जिला कार्यकारिणी ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप चौहान भूल गए हैं कि राज्य कार्यकारिणी की स्वीकृति के बिना कोई भी खंड व जिला इकाई वैध नहीं मानी जाती है. नवगठित कार्यकारिणी के चुनाव वैध हैं. कार्यकारिणी ने कहा कि रामस्वरूप चौहान स्वयंभू जिला अध्यक्ष बने हुए हैं जो कोई वैधानिक दर्जा नहीं रखते. इसलिए उन्हें ऐसे बयानों से बाज आना चाहिए.