नाहन: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की पिपलीवाला पंचायत का पुनर्गठन कर दो पंचायतें बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. इसको लेकर कांग्रेस जोन अध्यक्ष सुभाष शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड मेंबर्स सहित गांव के दर्जनों लोग मंगलवार को डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से नाहन में मिले.
सुभाष शर्मा ने बताया कि पिपलीवाला पंचायत के तीन राजस्व मौजे और चार गांव हैं. पंचायत की जनसंख्या 3970 है. जबकि, पंचायत में कुल 9 वार्ड हैं. वार्ड नंबर 6 के मेंबर मोहम्मद हनीफ ने बताया कि मौजूदा समय में पिपलीवाला पंचायत में दो मतदान केंद्र हैं. प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अधिकतर लोगों के घर व गांव पंचायत घर से काफी दूरी पर हैं. क्षेत्रफल बड़ा होने के चलते पंचायत को मिलने वाला बजट नाकाफी रहता है. इसके चलते पंचायत के अधिकतर क्षेत्र को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एक पंचायत पिपलीवाला और जो हड़ो गांवों की दूसरी पंचायत किरतपुर भगवानपुर गांवों को शामिल कर अगर ये पंचायतें बनती हैं तो न केवल गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा बल्कि, गांव की अरसे से लंबित चल रही समस्याओं का भी समाधान हो सकेगा. इन दोनों पंचायतों की भौगोलिक स्थिति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि राजस्व मौजे सभी के अलग हैं.
पिपलीवाला की दो पंचायतें बनने से सभी पंचायतवासियों का विकास हो सकेगा और गरीबों व असहायों तक सरकारी योजनाएं पहुंच सकेंगी. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में वार्ड नंबर 9 की मेंबर पिंकी देवी, वार्ड नंबर 8 की सुनीता कुमारी, वार्ड नंबर 7 की लाजवंती सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे.