जल्द लांच होगी पीएम एम्प्लायमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम, पांवटा साहिब में सेमिनार में नियोक्ताओं को दी जानकारी

0

नाहन|
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिला कार्यालय नाहन की ओर से चैम्बर ऑफ कॉमर्स पांवटा साहिब में वीरवार को एक सेमिनार आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रवर्तन अधिकारी जिला कार्यालय नाहन राजकुमार ठाकुर ने पांवटा साहिब क्षेत्र के नियोक्ताओं एवं प्रतिनिधियों को केंद्र सरकार की प्रस्तावित पीएम एम्प्लायमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा अपने बजट भाषण के दौरान तीन नई एम्प्लायमेंट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम्स-2024 लांच करने की घोषणा की गई है, जिनके नाम फर्स्ट टाइमर स्कीम, जॉब क्रियेशन इन मैनुफैक्चरिंग स्कीम और सपोर्ट ऑफ एंप्लॉयर्स हैं.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा उक्त योजनाएं नए रोजगार सृजन, नियोक्ताओं को नए कर्मचारी नियुक्त करने प्रोत्साहित करने एवं मार्केट में नौकरी के फॉर्मेलाइजेशन को प्रायोजित करने के लिए लांच की गई हैं.

प्रवर्तन अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि इन योजनाओं में ईपीएफओ क्रियान्वयन एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी. इन योजनाओं के शीघ्र लांच होने की संभावना है. उन्होंने इन योजनाओं के संबंध में स्थापना के नियोक्ताओं से सुझाव भी आमंत्रित किए.

इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर नियोक्ताओं से आग्रह किया कि सभी नियोक्ता एवं ठेकेदार सुनिश्चित करें कि उनके सभी यूएएन एक्टिवेट हों. केवाईसी भी पूर्ण रूप से अपडेट हों, ताकि नियोक्ताओं और अंशदाताओं को प्रस्तावित योजनाओं का लाभ मिल सके.