नाहन|
बाल विकास परियोजना नाहन के अंतर्गत आने वाले बेचड़ का बाग वृत के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहर सवार में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशोर एवं किशोरियों के लिए लैंगिक समानता शिविर का आयोजन किया गया.
इस दौरान वयस्क बालक-बालिकाओं को लिंग समानता विषय पर जागरुक किया गया. साथ ही लैंगिक समानता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बेचड़ का बाग वृत्त की पर्यवेक्षिका सत्या भगत ने की. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल गोपाल सिंह, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश शर्मा समेत सभी स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान बच्चों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना और सरकार द्वारा संचालित की जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई. समापन मौके पर सभी बच्चों को फल मिठाइयां भी बांटी गईं.