कांसर में शहीद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, पहले दिन इन टीमों ने जीते मैच

0

नाहन : जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके की कांसर पंचायत के खेल मैदान में सोमवार को शहीद रोत्तम लाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच नड़ासी और यंग भामडू के बीच खेला गया.

भामडू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में नड़ासी के समक्ष 4 विकेट खोकर 89 रनों का लक्ष्य रखा. टीम की ओर से पारुल ने सर्वाधिक 47 रन और राजेश ने 23 रनों का योगदान दिया.

जवाब में नड़ासी की पूरी टीम 50 रनों पर सिमट गई. यंग भामडू की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौरव ने 4, जबकि पारुल और निखिल ने 2-2 विकेट चटकाए. यंग भामडू ने 39 रनों से ये मैच अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश किया.

इसके बाद दूसरा मैच एससीके बगना और लक ब्वाय चांस के बीच हुआ, जिसमें एससीके बगना की टीम ने अपने 5 विकेट खोकर निर्धारित 8 ओवरों में 127 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. टीम की ओर से जेपी ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. नवदीप और पंकज ने 28-28 रनों का योगदान दिया.

गेंदबाजी करते हुए लक ब्वाय चांस की ओर से बॉबी और सोमदत्त ने 2-2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए लक ब्वाय चांस की टीम 82 रन बना पाई. टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देवांश ने 23 रनों का योगदान दिया. एससीके बगना ने 45 रनों से जीत दर्ज की.

इससे पूर्व बिरला पंचायत के पूर्व प्रधान सुनील शर्मा ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. इस दौरान आयोजकों सहित पंचायत के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने आयोजक श्री दुर्गा नवयुवक मंडल को अपनी एच्छिक निधि से 31,000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के संदेश दिया.

इसके साथ साथ मुख्य अतिथि ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आयोजकों द्वारा शुरू की गई विकेट के बदले पेड़ लगाने की मुहिम को खूब सराहा. इस मौके पर श्री दुर्गा नवयुवक मंडल के तमाम पदाधिकारी और सदस्यों सहित मौजिज लोग भी मौजूद रहे.

पूल ए से एससीके बगना टॉप 8 में पहुंची

सोमवार को पहले दिन पूल ए की 10 टीमों के बीच मुकाबले हुए. एससीके बगना और खाली अच्छोन के बीच प्री क्वार्टक फाइनल खेला गया, जिसमें एससीके बगना ने 7 रनों से जीत दर्ज कर टॉप 8 में जगह बनाई. मंगलवार को दूसरे पूल की टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे.

बता दें कि इस टूर्नामेंट में 80 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 15 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दौरान जितने भी विकेट गिरेंगे, उसके बदले बरसात के दौरान पेड़ लगाने का बीड़ा नवयुवक मंडल ने उठाया है. इस मुहिम की क्षेत्र में खूब प्रशंसा भी हो रही है.