नाहन : भारत सरकार द्वारा विद्यालयों में चलाई गई प्रति माह आयोजित संविधान गतिविधियां मुहिम के तहत राजकीय उच्च विद्यालय मलगांव में 26 अप्रैल यानि स्कूल बैग फ्री डे के दिन छात्र चुनाव का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालय की मुख्याध्यापिका शालू परमार की अध्यक्षता में ये चुनाव आयोजित किए जाएंगे। स्कूल में छात्र चुनाव का आयोजन स्कूल हेड बॉय, स्कूल हेड गर्ल और सभी कक्षाओं के क्लास रिप्रेजेंटेटिव के लिए किया जाएगा। इसमें कक्षा 5वीं से कक्षा 10वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

छात्र चुनाव पूरी तरह से चुनाव प्रक्रिया के अनुसार संपन्न किया जाएगा, ताकि छात्रों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव प्रणाली का पूरा ज्ञान प्राप्त हो और सभी छात्र अपने मतदान के मूल्य को समझ सके। सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
स्कूल की मुख्याध्यापिका शालू परमार ने बताया कि चुनाव का आयोजन सुबह प्रार्थना सभा के बाद किया जाएगा और दोपहर बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। उसके बाद छात्र शपथ समारोह होगा।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझते हुए वह सक्रिय रूप से मतदान में भाग लें। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विद्यालय के अनुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं नेतृत्व कौशल को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- उन्होंने बताया कि वीरवार को विद्यालय में सुबह प्रार्थना सभा के दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या के दुःख और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए पूरे विद्यालय परिवार ने छात्रों सहित 2 मिनट का मौन भी रखा।
ये भी पढ़ें :
सिरमौर के इन खिलाड़ियों का कमाल, नेशनल मास्टर्स गेम्स में पदकों की झड़ी लगाकर बढ़ाया हिमाचल का मान
ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें अधिकारी : मुख्यमंत्री