नाहन डाइट में पहली बार टैली सॉफ्टवेयर कार्यशाला, इन्हें दिया जा रहा प्रशिक्षण

इसका शुभारंभ जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं प्रधानाचार्य डाइट राजीव ठाकुर ने किया. उन्होंने संस्थान के आईसीटी लैब का भी उद्घाटन किया. लैब में आयोजित कार्यशाला के दौरान उन्होंने लेखा सहायकों और लिपिकों को शुभकामनाएं दीं.

0
नाहन डाइट में टैली सॉफ्टवेयर कार्यशाला.

नाहन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में पहली बार दो दिवसीय टैली सॉफ्टवेयर के लिए लेखा सहायक व लिपिकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ जिला शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) एवं प्रधानाचार्य डाइट राजीव ठाकुर ने किया.
उन्होंने संस्थान के आईसीटी लैब का भी उद्घाटन किया. लैब में आयोजित कार्यशाला के दौरान उन्होंने लेखा सहायकों और लिपिकों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही कहा कि कार्य को निरंतर करते रहना चाहिए, उसमें किसी भी प्रकार का अविलंब नहीं होना चाहिए.
दो दिवसीय कार्यशाला के समन्वयक अश्विनी ठाकुर ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 23 सदस्यों ने भाग लिया है. इसमें 19 लेखा सहायक और 4 लिपिक हैं, जिन्हें जिला सिरमौर के 15 शिक्षा खंडों के बीआरसी कार्यालयों से यहां प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है. पहले दिन की कार्यशाला के आरपी (रिसोर्स पर्सन) पंकज जयसवाल रहे. द्वितीय सत्र में संस्थान के वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा ने टेली सॉफ्टवेयर के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की.