नाहन|
जिला मुख्यालय नाहन के चीड़ावली क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आंतक से लोग सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि 3-4 कुत्तों का एक झुंड अब तक कई मवेशियों को मौत के घाट उतार चुका है, जबकि कई मवेशियों को घायल कर चुके हैं. यह सिलसिला करीब एक महीने से चल रहा है.
वीरवार को भी इन कुत्तों ने एक बकरी को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि संबंधित क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत नगर परिषद से भी की है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई न होने से इन आवारा कुत्तों का आंतक बरकरार है. जिस तरह से ये कुत्ते मवेशियों पर हमला कर रहे हैं, उससे लोग अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. बच्चों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
स्थानीय निवासी प्रवीण बोबी ने बताया कि ये कुत्ते उनकी दो बकरियों को घायल कर चुके हैं. जबकि नदीम खान की 2 और अंजूम व इलताफ की 1-1 बकरी पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार चुके हैं. इसके अलावा एक अन्य स्थानीय व्यक्ति की एक बछड़ी पर भी इन कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया था, जिसके दो-तीन दिन बाद बछड़ी ने भी दम तोड़ दिया. लोगों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत नगर परिषद से भी की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने नगर परिषद से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाए.
उधर, नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है. इस संबंध में उचित कार्रवाई को लेकर स्टाफ को उचित दिशा निर्देश दिए जाएंगे. पशुपालन विभाग के साथ मिलकर इन कुत्तों को पकड़ कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.