यूथ क्लब खिजवाड़ी: राजेंद्र को अध्यक्ष, पंकज को सौंपी महासचिव पद की कमान

इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया और नई कार्यकारिणी से गांव व समाज की बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों समेत जागरुकता अभियानों में तेजी लाने का आह्वान किया गया.

0
Youth Club Khijwadi formed a new executive committee

शिलाई|
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज रास्त पंचायत के यूथ क्लब खिजवाड़ी ने नए साल में नई कार्यकारिणी का गठन किया. इस दौरान राजेंद्र को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई, जबकि पंकज को महासचिव चुना गया.

यूथ क्लब के संरक्षक एवं पंजीकृत पदाधिकारी अशोक, संजय सिंह, राकेश कुमार और केदार सिंह की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव से पूर्व पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया. इसके बाद नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन हुआ, जिसमें बाबूराम को उपाध्यक्ष, सुभाष को सह सचिव, गोविंद को कोषाध्यक्ष, सुमेर को मीडिया प्रभारी, नितेश को ऑडिटर और रोहित को मंच संचालक नियुक्त किया गया.

इस दौरान पूर्व कार्यकारणी के अध्यक्ष केदार सिंह, उपाध्यक्ष जोगिंद्र महासचिव वरूण, सह सचिव नरेंद्र, कोषाध्यक्ष मंजीत और मंच संचालक व ऑडिटर वीरेंद्र ने पिछले साल किए गए कार्यों की समीक्षा की. साथ ही नए साल में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की रूपरेखा भी तैयार की.

उन्होंने कहा कि पिछले साल नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न किया गया, जिसमें गांव में सफाई अभियान, खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पौधा रोपण, नशामुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, इत्यादि कार्यक्रम आयोजित करवाए गए. इस दौरान नई कार्यकारिणी से भी गांव व समाज की बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों समेत जागरुकता अभियानों में तेजी लाने का आह्वान किया गया.