शिलाई|
जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत नाया पंजोड़ के लानी नाया में आदर्श युवा विकास नवयुवक मंडल लाणी नाया और नेहरू युवा केंद्र नाहन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोगा महाराज मंदिर हॉल में हुए इस कार्यक्रम में अमित कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जबकि, इंद्र सिंह और अमित विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.
इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में नाटी, एकल गायन और भाषण प्रतियोगिता समेत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने न केवल स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी उजागर किया.
इस मौके पर राज कुमार ने मंच संचालन में विशेष भूमिका निभाई. कोषाध्यक्ष रण सिंह ने कार्यक्रम की गतिविधियों और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रेरित किया. मुख्य अतिथि अमित कुमार ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आत्मबल, आत्मविश्वास और उनके जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी. वहीं, मंडल के सदस्य दलीप सिंह ने अपने प्रेरक भाषण से कार्यक्रम के उद्देश्य और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला.
इस मौके पर दौलत राम, कुलदीप, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, लायक राम, वेद प्रकाश, प्रदीप, प्रताप सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार, रणदीप, रविंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, चमन लाल, प्रताप सिंह, राजू झेल्टा, दिनेश झेल्टा, रविंदर सिंह, प्रताप सिंह, सूरत सिंह, केदिया राम, शेर सिंह, जगदीश, जालम सिंह, चेत राम, बारु राम, भजू राम, जागर सिंह, और निशांत सहित 200 लोगों ने भाग लिया.