
सोलन : जिला सोलन पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले एक साल में NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत 37 आरोपियों की 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया है।
इन जब्त की गई संपत्तियों में से एक बड़ी कार्रवाई पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज एक मामले में की गई है, जहां कुख्यात नशा तस्कर धनी राम उर्फ गलू की 6.34 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्तियों को जब्त किया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि कुनिहार क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय धनी राम उर्फ गलू सोलन, अर्की, दाडलाघाट, बिलासपुर और शिमला जैसे क्षेत्रों में नशा तस्करी कर रहा था। उसे 18 सितंबर 2025 को एक विशेष दबिश में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उसके रिहायशी मकान, भोजनालय (होमस्टे) से 1.624 किलोग्राम अफीम और 1.622 किलोग्राम चरस बरामद की। तस्कर ने शातिर तरीके से नशे को लकड़ी की पैनलिंग में बने गुप्त ‘वॉल्ट’, किचन के कपबोर्ड और सोफे के अंदर गुप्त बॉक्स में भगवान की फोटो लगाकर छिपा रखा था।
जांच में पाया गया कि साल में लगभग ₹18,000 की मामूली कमाई करने वाले धनी राम ने ड्रग्स के अवैध कारोबार से अपने और परिवार के सदस्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर संपत्ति अर्जित की।
जिला पुलिस द्वारा 6 करोड़ 34 लाख से अधिक की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया है, जिनमें एक आलीशान पांच मंजिला मकान, रेस्टोरेंट, होम स्टे, कमर्शियल व्हीकल्स (JCB, टिप्पर), सोने के गहने और बैंक अकाउंट में जमा कैश शामिल है।
उसके बैंक खातों में पिछले कुछ सालों में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन पाया गया। धनी राम के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 2 अन्य मामले थाना धर्मपुर और अर्की में भी दर्ज हैं, जिनमें पहले भी चरस, अफीम और नकदी बरामद हुई थी।
इसके अतिरिक्त उस पर महिलाओं के प्रति क्रूरता और छेड़छाड़ के 2 अन्य मामले भी दर्ज हैं, जो उसकी आपराधिक प्रवृति को दर्शाते हैं।
एसपी ने बताया कि सोलन पुलिस द्वारा नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया वर्ष 2024 में शुरू की गई थी। वर्ष 2024 और 2025 में अभी तक कुल 11 मामलों में 37 आरोपियों की 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल व अचल संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं।
वर्ष 2025 में अब तक कुल 8 मामलों में 30 आरोपियों/सहयोगियों की नशा तस्करी से कमाई गई करीब 12 करोड़ की संपत्तियां जब्त की गई हैं, जो प्रदेश में एनडीपीएस मामलों की जांच में जब्त की गई सम्पतियों में सर्वाधिक है।
जब्त संपत्तियों में आलीशान होटल, रेजिडेंशियल, कमर्शियल लैंड प्लॉट्स, लग्जरी गाड़ियां, कैश डिपॉजिट्स और फिक्स्ड डिपॉजिट्स शामिल हैं, जिनमें से ज्यादातर संपत्तियां बाहरी राज्यों में जब्त की गई हैं।
पुलिस ने जुलाई 2023 से अब तक नशा तस्करी के 215 मामले पंजीकृत किए हैं और 451 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अंतरराज्यीय नेटवर्क पर प्रहार: फॉरवर्ड/बैकवर्ड लिंकेज की जांच में बाहरी राज्यों के 147 से ज्यादा आरोपियों जिनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों के 141 बड़े अंतरराज्यीय सप्लायर और 9 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया है। 64 बड़े अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया है।
नशीली दवाइयों पर शिकंजा: ड्रग कॉस्मेटिक एक्ट के तहत 21 मामलों में 18,636 नशीली दवाइयां जब्त की गई हैं और 49 आरोपियों पर कार्रवाई हुई है।
निवारक हिरासत (PIT NDPS Act): आदतन नशा तस्करों को आपराधिक गतिविधियों में दोबारा संलिप्त होने से रोकने के लिए PIT NDPS Act 1988 के तहत 6 अपराधियों को निवारक हिरासत में भेजा गया है।
जागरूकता और सहभागिता पहल:
रुस्तम योजना: सोलन पुलिस की ‘रुस्तम योजना’ के तहत युवा ‘रुस्तम वॉलंटियर्स’ स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर स्किटों के माध्यम से लगभग 10,000 लोगों/छात्रों को नशे के खिलाफ जागरूक कर चुके हैं।
स्कूल गोद लेने की पहल: जिला पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने एक-एक स्कूल को गोद लिया है, जहां वे छात्रों को नशे के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ एकेडमिक्स, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस आदि के प्रति रुचि विकसित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।






