विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने धुलारा में आयोजित शिव नुआला में लिया हिस्सा

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना को लेकर महादेव शिव-शंकर से प्रार्थना की।

0

चंबा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात नुआला कमेटी द्वारा गत सांय धुलारा में आयोजित शिव नुआला में भाग लिया।

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना को लेकर महादेव शिव-शंकर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शिव नुआले को लोग बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ निजी एवं सामूहिक रूप से आयोजित करते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने भटियात नुआला कमेटी को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी ऐच्छिक निधि से 2 लाख 11 हजार की धनराशि उपलब्ध करवाने का भी ऐलान किया।

इस दौरान कुलदीप सिंह पठानिया को आयोजन समिति द्वारा शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें:  मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी आस्था, हुए हवन यज्ञ, जानिए क्या है धार्मिक महत्व

इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद, एसडीएम पारस अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अध्यक्ष भटियात नुआला कमेटी मदनलाल, सचिव मानसिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।