PMGSY के तहत पबियाना-सैर जगास सड़क के लिए ₹7.62 करोड़ स्वीकृत, ग्रामीणों ने जताया सरकार का आभार

भारत सरकार द्वारा इस सड़क के लिए उदारता से धनराशि स्वीकृत करने के लिए सैर जगास में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

0

राजगढ़ : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाली 5 किलोमीटर लंबी पबियाना-सैर जगास सड़क के लिए भारत सरकार ने 7.62 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। इस बजट से सड़क को चौड़ा व पक्का किया जाएगा।

इसकी पुष्टि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजगढ़ पवन गर्ग ने की है। उन्होंने बताया कि स्वीकृति पत्र मिलने के उपरांत इस सड़क का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए टेंडर प्रक्रिया इत्यादि औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।

भारत सरकार द्वारा इस सड़क के लिए उदारता से धनराशि स्वीकृत करने के लिए सैर जगास में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें:  पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमाचल को हमेशा मिली प्राथमिकता : प्रो. धूमल

इस दौरान सैर जगास पंचायत के प्रधान रणदेव सिंह, उपप्रधान पवन ठाकुर, बीडीसी सदस्य सुमन के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य नागरिक इंद्र सिंह ठाकुर, राम प्रकाश ठाकुर, रणजोत सिंह ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, साकेश शर्मा, प्रेम ठाकुर, सतपाल ठाकुर, शमशेर ठाकुर, भाग सिंह ठाकुर नरेश ठाकुर कपिल ठाकुर, राजेंद्र चौहान, विक्रम ठाकुर, नरेंद्र चौहान, अजय, रंजीत कमलेश, सोनू राम सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप और स्थानीय विधायक रीना कश्यप का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार से इस सड़क परियोजना को स्वीकृत करवाने में सांसद सुरेश कश्यप का योगदान रहा है। उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप सैर जगास क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। इस सड़क के बनने से सैर जगास में विकसित हो रहा पैराग्लाइडिंग स्थल अब विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाएगा।

ये भी पढ़ें:  लवी मेले में अश्व प्रदर्शनी का सफल समापन, गुब्बारा फोड़ व घुड़दौड़ प्रतियोगिताओं ने भरा रोमांच

इसके निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और समूचे राजगढ़ क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नए आयाम प्राप्त होंगे।