17 नवंबर को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, ये है कार्यक्रम

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 17 नवंबर 2025 को सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे।

0

नाहन : नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी 17 नवंबर 2025 को सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री 6वीं भारतीय रिर्जव बटालियन धौलाकुआं के 16वें स्थापना दिवस समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद पांवटा साहिब के बायांकुआं में टाइल फैक्ट्री का स्थल निरीक्षण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:  PM Awas Gramin : अब इस सर्वे के आधार पर मंजूर होंगे पात्र लाभार्थियों के आवास, ये होंगे अपात्र