भारतीय शेयर बाजार में 17 नवंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में कई अहम वैश्विक और घरेलू संकेत का असर दिख सकता है। 14 नवंबर को बाजार ने उतार चढ़ाव भरे सत्र के बाद सेंसेक्स ने अपने इंट्राडे लो से 500 अंक की रिकवरी दिखाई है। यह उछाल मुख्य रूप से बिहार चुनाव में एनडीए के बेहतर प्रदर्शन से जुड़ा माना जा रहा है।
शेयर मार्केट की खबर
अब एक्सपर्ट्स के मुताबिक कल से ट्रेडर्स और निवेशकों की नजर FOMC की बैठक के मिनट्स पर रहेगी। अमेरिका की जॉब रिपोर्ट और सरकारी शटडाउन की वजह से डाटा रिलीज को लेकर अनिश्चितता देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से वैश्विक बाजारों में सतर्कता का माहौल देखने को मिल रहा है। अमेरिका आर्थिक संकेत का सीधा असर भारतीय बाजार की दिशा पर साफ देखा जा सकता है।
टेक स्टॉक्स पर निवेशकों की बड़ी नजर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े स्टॉक्स भी आज की तारीख में चर्चा में बने हुए हैं। पिछले हफ्ते ही वॉल स्ट्रीट में काफी तेज गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद से Nvidia जैसे दिग्गज स्टॉक ने कभी जोरदार उतार-चढ़ाव दिखाया।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में जारी यह वोलैटिलिटी भारतीय टेक स्टॉक्स पर भी बड़ा असर डाल सकती है और सभी निवेशक इसको बारीकी से ट्रैक करेंगे।
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो इंडिया और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड से जुड़ी बड़ी बातचीत भविष्य में जाकर बाजार के लिए एक अहम ट्रिगर बनेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार अब अतिरिक्त राउंड की जरूरत नहीं पड़ सकती, क्योंकि दोनों देश संवेदनशील मुद्दे को ठीक करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। इस साल के आखिरी तक BTA एग्रीमेंट के पहले फेज के पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है।
FII Data
FII गतिविधि भी इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेगी। 1 से 14 नवंबर के बीच FIIs ने 13925 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जिसकी वजह से बिकवाली का दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन फिर भी प्राइवेट मार्केट में इन्वेस्टमेंट का ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है।
गोल्ड प्राइस की जानकारी
सोने की कीमत ने भी इस हफ्ते बाजार का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। MCX पर गोल्ड 123400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है, जो एक दिन की गिरावट के बावजूद साप्ताहिक आधार पर तकरीबन 2% ऊपर रहा। गोल्ड की हाल फिलहाल की मजबूती से इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि कीमतें अपने ऑल टाइम हाई 132000 रुपये के स्तर को एक बार फिर से छू सकती हैं।
आपको बता दें कि स्टॉक मार्केट की दुनिया में प्रतिदिन उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहा है। अब 17 नवंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में काफी सारे अहम वैश्विक और घरेलू संकेत का असर देखने को मिल सकता है।
तो आप भी तैयार हो जाइए इस नए हफ्ते के लिए। और अब देखना यह है कि 17 नवंबर से शुरू हो रहे नए हफ्ते में निवेशकों का ध्यान किस तरफ जाता है और किसे कितना लाभ देखने को मिलता है।






