युवाओं के लिए यहां रोजगार का सुनहरा मौका, इन पदों के लिए नाहन व पांवटा साहिब में होंगे कैंपस इंटरव्यू

यह कैंपस इंटरव्यू 29 व 30 दिसंबर, 2025 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में होंगे। इसके बाद 1 व 2 जनवरी, 2026 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किए जाएंगे।

0

नाहन : जिला सिरमौर में रोजगार कार्यालय के माध्यम से वर्मा ज्वैलर्स सोलन की ओर से प्रोडक्शन सेल्स एंड मार्केटिंग में बीटीएल एग्जीक्यूटिव के 10 पद, फील्ड एग्जीक्यूटिव के 10, सेल्स एक्सपर्ट के 10 और कस्टमर्स रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) के 2 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंपस इंटरव्यू 29 व 30 दिसंबर, 2025 को उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में होंगे। इसके बाद 1 व 2 जनवरी, 2026 को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ग्रेजुएशन और एमबीए निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें:  'ऑपरेशन गन डाउन': सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन के खिलाफ बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में रिज्यूम, शैक्षणिक दस्तावेज, हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लेकर सुबह 10ः30 बजे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7018230029, 98577 77747 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर की महिला क्रिकेट टीम का चयन, कुल 35 खिलाड़ियों में से इनका हुआ सिलेक्शन