सीनियर एजेंसी मैनेजर व डेवलपमेंट मैनेजर के पदों के लिए यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू, 6 जनवरी को पहुंचें

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और आयु 20 से 48 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय में निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

0

सोलन : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस राजगढ़ रोड़ सोलन द्वारा सीनियर एजेंसी मैनेजर व डेवलपमेंट मैनेजर के 6 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 4 पद पूर्व सैनिकों और 2 पद सामान्य श्रेणी से भरे जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।

उन्होंने कहा कि उक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 6 जनवरी, 2026 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे। उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट और आयु 20 से 48 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय सोलन में निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू के लिए कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय सोलन से संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  मीनाक्षी मिस, दीपक चुने गए मिस्टर फेयरवेल, पवन किंग तो शीतल को क्वीन ऑफ द डे का खिताब