कुल्लू : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नववर्ष पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। अधिकारियों ने गुरुवार सुबह हादसे की पुष्टि की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन युवतियों समेत चार लोग नववर्ष और स्थानीय एक टैटू आर्टिस्ट का जन्मदिन मनाने कसोल गए थे। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे सभी कुल्लू की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे चबूतरे से टकराई। इसके बाद सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी।
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान सतपाल पुत्र ध्यानचंद निवासी चामुंडा नगर डाकघर ढालपुर, अंकिता पुत्री राकेश कुमार निवासी तांदी जिला लाहौल स्पीति और कशिश पुत्री तेजराम निवासी जल्लुग्रां जिला कुल्लू के रूप में हुई है। वहीं इस दुर्घटना में रतांजलि पुत्री युधिष्ठिर लाल निवासी सचानी तहसील भुंतर जिला कुल्लू को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।






