चंबा : अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग डॉ. एसपी कत्याल 9 से 12 जनवरी तक जिला चंबा के प्रवास पर रहेंगे। डॉ. एसपी कत्याल के प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि वह 9 जनवरी को जिला मुख्यालय चंबा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), 2013 के अंतर्गत संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।

अध्यक्ष राज्य खाद्य आयोग 10 जनवरी को डलहौजी और 11 जनवरी को भरमौर का प्रवास करेंगे। वह 12 जनवरी को सुबह भरमौर से नूरपुर को प्रस्थान करेंगे। डॉ. कत्याल प्रवास के दौरान नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के थोक गोदामों का भी निरीक्षण करेंगे।



