पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल की कोटड़ी व्यास पंचायत में सोमवार को उस समय उत्सव जैसा माहौल बन गया, जब 69वीं नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर लौटी अंडर-14 खिलाड़ी मनीषा और हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल टीम के एचओडी (चीफ द मिशन) धर्मेंद्र चौधरी का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ पंचायत की सीमा से लेकर स्कूल प्रांगण तक भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान सुखराम चौधरी ने छात्रा खिलाड़ी मनीषा और उनके शारीरिक शिक्षक एवं कोच धर्मेंद्र चौधरी को बुके व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, भूतपूर्व प्रधान-उपप्रधान, पंचायत सदस्यों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी और स्कूल स्टाफ ने इस उपलब्धि को कोटड़ी व्यास के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि स्कूल की खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है, जो पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
ये चैंपियनशिप राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हाल ही में संपन्न हुई, जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल का मुकाबला मेजबान राजस्थान की टीम से हुआ, जिसमें रोचक मुकाबले में हिमाचल की टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
समारोह में वक्ताओं ने टीम की कोच स्नेह लता के योगदान को भी विशेष रूप से सराहा और उन्हें बधाई दी। बताया गया कि उनके मार्गदर्शन में फाइनल मुकाबले में राजस्थान टीम को कड़ी टक्कर दी गई। इस सफलता से स्कूली बच्चों, ग्रामीणों और खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ ने सिल्वर मेडलिस्ट मनीषा को फूल माला पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। वहीं मनीषा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया।
इस विशेष अवसर पर पंचायत प्रधान सुरेश कुमार सहित मान सिंह, सुमन, सरबजीत कौर, मुल्क राज, राजकुमार, भुवनेश, मीरा, अभिभावक दीप कुमार, संजय, ग्रामवासी, स्कूल स्टाफ और शिक्षक चतर चौहान, शशि गुप्ता, किरण कपूर, ज्योति चौधरी, लता, राकेश, ओमप्रकाश, बलदेव, एचटी अद्रिस अहमद, हंसराज सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।



