नाहन के वार्ड 12 और 13 में सुअर पालकों के पशुओं का निरीक्षण, सभी स्वस्थ पाए गए

उपमंडलाधिकारी नाहन और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में ये निरीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य पशुओं के स्वास्थ्य और रखरखाव की स्थिति की जांच करना रहा।

0

नाहन : शहर के वार्ड नंबर 12 और 13 में सोमवार को नगर परिषद नाहन और पशु पालन विभाग की संयुक्त टीम ने सुअर पालकों के पशुओं का निरीक्षण किया। उपमंडलाधिकारी नाहन और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में ये निरीक्षण किया गया। इसका उद्देश्य पशुओं के स्वास्थ्य और रखरखाव की स्थिति की जांच करना रहा।

RTO Add

निरीक्षण के दौरान वार्ड क्षेत्र में स्थित सुअर पालकों के पशु एवं उनके शेड की गहन जांच की गई। टीम ने प्रेम चंद के शेड में 3 वयस्क, राजकुमार के शेड में 4 व्यस्क सुअर और 22 बच्चे पाए गए, जबकि देशराज के पास 8 व्यस्क सुअर दर्ज किए गए।

ये भी पढ़ें:  रोहड़ू में किशोर के साथ जातिगत घटना पर सिरमौर दलित शोषण मुक्ति मंच उग्र, मांगी कड़ी कार्रवाई

पशु पालन विभाग की टीम द्वारा की गई जांच में सभी पशु स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरी तरह स्वस्थ पाए गए। निरीक्षण के दौरान पशु धारकों को स्वच्छता बनाए रखने और पशुओं की उचित देखभाल को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण उपरांत पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट आगामी सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है। यह निरीक्षण पशु स्वास्थ्य और शहरी स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  खाद्यान्न और सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए किसान अपनाएं ये वैज्ञानिक तरीके, मिलेगा अच्छा मुनाफा