जमटा के कई हिस्सों में पेयजल किल्लत, हफ्तेभर से नहीं आया पानी, आखिर जिम्मेदार कौन

0

नाहन : जिला मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर दूरी पर स्थित नावणी पंचायत के जमटा में हफ्तेभर से लोगों को भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. पानी का संकट जमटा-बिरला सड़क के साथ लगते और निचले इलाकों में बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि जमटा-बिरला सड़क के कुछ हिस्से में दबे राइजिंग मैन (पाइप) को और नीचे दबाने के लिए जेसीबी से खोदाई की गई. इससे सड़क के नीचे दबे लोगों के निजी कनेक्शन भी तोड़ दिए गए. इससे पानी का संकट खड़ा हो गया है.

बता दें कि जमटा-बिरला सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है. इसको लेकर जलशक्ति विभाग ने नाहन शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली नेहरसवार लाइन को और गहराई में दबाने के लिए जेसीबी से सड़क की खोदाई करवाई. इससे सड़क के नीचे दबे लोगों के पानी के कनेक्शन को भी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:  लवी मेले में अश्व प्रदर्शनी का सफल समापन, गुब्बारा फोड़ व घुड़दौड़ प्रतियोगिताओं ने भरा रोमांच

नावणी पंचायत के उपप्रधान नरेंद्र ठाकुर, मनोज, जंगवीर और जसवंत आदि ने बताया कि हफ्तेभर से उनके घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि सड़क की खोदाई से पहले लोगों से इस बारे विभाग ने कोई चर्चा नहीं की. विभाग ने अचानक ही मशीन भेजकर सड़क के किनारे खोदाई करवा दी. अब लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कई लोगों के घरों में पानी के लिए भी पानी नहीं है. उन्होंने जलशक्ति विभाग से मांग की कि जल्द उनकी पाइपलाइनों को दुरूस्त कर पानी की आपूर्ति करवाई जाए.

उधर, जलशक्ति उपमंडल जमटा के एसडीओ प्रदीप ठाकुर ने बताया कि नेहरसवार लाइन को सड़क के नीचे गहराई में दबाने का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि जमटा-बिरला सड़क का कार्य शुरू किया जाना है. इसको लेकर लाइन को दबाया जा रहा है. ताकि बाद में सड़क के कार्य के दौरान लाइन टूटने जैसी समस्या न हो. उन्होंने कहा कि जो कनेक्शन खोदाई के दौरान टूटे हैं, वह निजी कनेक्शन हैं. विभाग के पास फिलहाल पाइपें नहीं हैं. फिर भी समस्या का समाधान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:  जमटा-बिरला सड़क का हुआ FDR ट्रायल, इस टेक्नॉलॉजी की नाहन में होगी पहली ROAD

वहीं, लोक निर्माण विभाग के जेई पवन कुमार ने बताया कि सड़क के स्तरोन्नत कार्य के चलते जलशक्ति विभाग को पाइप लाइन सड़क के नीचे दबाने के लिए चिट्ठियां लिखी गई थीं. इसके बाद जलशक्ति विभाग ने जेसीबी से सड़क की खोदाई की है.