घास काटते वक्त गहरी खाई में गिरने से 45 साल की महिला की मौत, इलाके में शोक की लहर

0

संगड़ाह : जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के सैंज गांव की 45 वर्षीय एक महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है. मृतक महिला की पहचान इंद्रा देवी पत्नी रणदीप सिंह के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार इंद्रा देवी घास काटने के लिए घर से निकली थीं. घासनी में काम करते समय अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गहरी खाई में जा गिरीं. जब महिला काफी देर तक भी घर नहीं लौटी तो परिजन चिंता में पड़ गए. बाद में परिजनों ने उन्हें अचेत अवस्था में पाया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) संगड़ाह पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की तुरंत राहत राशि जारी की गई है.