@Nahan : तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्राला, टल गया बड़ा हादसा

0

नाहन : पांवटा साहिब – कालाअंब नेशनल हाइवे-07 पर एक ट्राला तीखे पर पलट गया. हादसा मंगलवार को सैनवाला बस स्टॉपेज के समीप पेश आया. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

स्थानीय लोगों के अनुसार यह हादसा तड़के सामने आया. बताया जा रहा है कि दोसड़का की तरफ से ये ट्राला कालाअंब की ओर जा रहा था. सैनवाला के समीप पहुंचते ही ट्राला अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ पर एक पेड़ से टकराते हुए सड़क पर ही पलट गया.

लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां आसपास कुछ दुकानें भी हैं. बड़ी बात यह रही कि तड़के हादसे के वक्त दुकानें भी बंद थी और इस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी ज्यादा नहीं थी. हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं. यह ट्राला बजरी से लदा हुआ था.