बद्दी पुलिस ने असल मालिकों को लौटाए गुम हुए मोबाइल फोन, इस पोर्टल की मदद से ट्रेस की लोकेशन

0

बीबीएन : बद्दी पुलिस ने गुमशुदा/चोरी हुए दो मोबाइल फोन को बरामद कर उनके असल मालिकों को लौटा दिया. इन दोनों मामलों में पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की खूब प्रशंसा हो रही है.

पुलिस जिला बद्दी के थाना मानपुरा ने इन मामलों में त्वरित कार्रवाई अमल में लाई. इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग ₹22,000 रुपये है. इसकी शिकायत पुलिस थाना मानपुरा को मिली थी. लिहाजा, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की सहायता ली.

इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल फोन के IMEI नंबर को ट्रेस कर उनके लोकेशन की जानकारी प्राप्त की गई. तकनीकी विश्लेषण और सतर्क प्रयासों के परिणामस्वरूप दोनों मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर लिए गए.

बरामद मोबाइल फोन की नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उन्हें असल मालिकों को सौंप दिया गया. मोबाइल प्राप्त करने पर दोनों व्यक्तियों ने पुलिस विभाग का आभार जताया और बद्दी पुलिस की कार्यशैली की सराहना की.

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने इस कार्य के लिए थाना मानपुरा की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस जनता की सेवा और विश्वास की भावना के साथ तत्परता से कार्य कर रही है. भविष्य में भी इसी प्रकार नागरिकों की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है.

उन्होंने जनता से भी अपील की कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाए तो वे निकटतम पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाकर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें, ताकि मोबाइल को ट्रेस कर बरामद किया जा सके.