सीएम सुक्खू ने की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सुरक्षा बलों को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

0

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के बाद बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सीएम ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने देश की सेनाओं पर गर्व है।

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, आपदा प्रबन्धन, स्वास्थ्य सेवाएं सहित विभिन्न विषयों की विस्तृत समीक्षा की और विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चन्द शर्मा, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा और विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।