एचपीएसईबीएल का दावा: स्मार्ट मीटर पूरी तरह सटीक, उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद

ये मीटर गलती नहीं कर सकते और इनके सटीक डेटा से विद्युत वितरण क्षेत्र में और अधिक सुधार की गुंजाइश रहती है। यह भविष्य की विद्युत मांग का उचित अनुमान लगाने में भी सहायता करते हैं। इसके अलावा ये मीटर संचार और वितरण में होने वाली हानियों को भी कम करते हैं।

0

शिमला/नाहन : हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर किया है। बोर्ड ने इन मीटरों को पूरी तरह सटीक और आधुनिक बताया है, जिससे बिजली बिलों में मानवीय त्रुटि की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।

बोर्ड के सलाहकार अनुराग पराशर ने बताया कि ये स्मार्ट मीटर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के बिल्कुल सही रीडिंग देते हैं। उपभोक्ताओं के बीच अक्सर गलत बिलिंग को लेकर जो भ्रम पैदा होता था, उसे खत्म करने के लिए ही इन मीटरों को लगाने का निर्णय लिया गया है। भविष्य में ये स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए प्रीपेड विकल्प भी उपलब्ध करा सकेंगे। इन स्मार्ट मीटरों से जहां एक ओर ठीक डेटा प्राप्त होता है, वहीं इस डेटा का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  फसलों का बीमा करने की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

पराशर ने दावा किया कि ये मीटर गलती नहीं कर सकते और इनके सटीक डेटा से विद्युत वितरण क्षेत्र में और अधिक सुधार की गुंजाइश रहती है। यह भविष्य की विद्युत मांग का उचित अनुमान लगाने में भी सहायता करते हैं। इसके अलावा ये मीटर संचार और वितरण में होने वाली हानियों को भी कम करते हैं।

स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता वास्तविक समय में अपनी बिजली की खपत देख सकता है, जिससे रीडिंग में होने वाली गलतियां तुरंत पता चल जाती हैं। ये मीटर बिजली चोरी का भी स्वयं पता लगा लेते हैं, जिससे चोरी करने वालों का पता चल रहा है। आजकल हिमाचल में अधिक से अधिक लोग सौर ऊर्जा संयंत्र लगा रहे हैं, जिसमें यही स्मार्ट मीटर लग रहे हैं, जिससे अलग से कोई दो मीटर लगाने की आवश्यकता नहीं होती।

ये भी पढ़ें:  नेशनल मास्टर्स गेम्स में छाईं सिरमौर की सीमा, जैवलिन थ्रो में फिर जीता सिल्वर मेडल

उन्होंने कहा कि ये स्मार्ट मीटर HPSEBL की महत्वाकांक्षी योजना RDSS (संशोधित वितरण क्षेत्र योजना) के तहत लगाए जा रहे हैं। ये मीटर प्रदेश में न केवल बिजली बिल की रीडिंग में आने वाली गलतियों को पूरी तरह खत्म करेंगे, बल्कि तकनीकी रूप से अधिक प्रभावी और आधुनिक होने के कारण प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को और अधिक सशक्त बनाने में भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मीटर एक अच्छे बिजली उपभोक्ता को पहले से भी अधिक लाभ देंगे।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के पावरलिफ्टर्स का कांगड़ा में कमाल, सचिन और वीर ने जीते 'गोल्ड', बने स्टेट चैंपियन