विद्युत बोर्ड में 2602 पदों पर होगी भर्ती, बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति के साथ भरे जाएंगे टी-मेट के पद

बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति एक अधिकृत सरकारी एजेंसी द्वारा उन पात्र उम्मीदवारों में से की जाएगी, जो दसवीं पास हैं और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

0

शिमला : प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने जारी बयान में कहा कि राज्य भर में बिजली सेवाओं को और अधिक मजबूत करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) में 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों और 1,000 टी-मेट की नियुक्ति को सरकार ने मंजूरी दी है। यह पहली बार है कि किसी सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय फील्ड स्टाफ की कमी को दूर करने और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। वर्तमान में टी-मेट के 4,009 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 3,049 खाली पड़े हैं, जिससे परिचालन मे समस्याएं और सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें:  सिक्किम में हिमाचल के 27 वर्षीय वीर सपूत लांस नायक मनीष ठाकुर बलिदान

इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने टी-मेट के 1,000 पदों को भरने के साथ-साथ वृत्त स्तर पर टी-मेट के रिक्त पदों के स्थान पर 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

बिजली उपभोक्ता मित्रों की नियुक्ति एक अधिकृत सरकारी एजेंसी द्वारा उन पात्र उम्मीदवारों में से की जाएगी, जो दसवीं पास हैं और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। आवेदकों के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि फील्ड कर्मचारी एचपीएसईबीएल की रीढ़ हैं, जो कुशल सेवाओं के माध्यम से निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं और आपदाओं के दौरान बिजली बहाल करने के साथ ही क्षतिग्रस्त बुनियादी विद्युत ढांचे की मरम्मत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

ये भी पढ़ें:  महिला कर्मी से छेड़छाड़ मामले में आरोपी की बढ़ीं मुश्किलें, वकीलों ने केस लेने से किया इनकार

विद्युत क्षेत्र में कार्यबल को मजबूत करने से उपभोक्ताओं को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह पहल बिजली उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान अब तक सरकारी क्षेत्र में 23,191 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोज़गार के साथ-साथ स्वरोज़गार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  राजगढ़ में RTO का छापा, वसूला 1.17 लाख का जुर्माना; चेकिंग में सामने आया निजी बसों में बिना टिकट यात्रा कराने का बड़ा खेल