पांवटा साहिब : दुकान पर भुक्की बेच रहा था ये शख्स, बड़ी खेप के साथ पुलिस ने दबोचा

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर की पांवटा साहिब पुलिस ने तारूवाला क्षेत्र में एक ऑटो रिपेयर की दुकान चलाने वाले शख्स को 2.119 किलोग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पर लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी का संदेह था।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब की एक टीम रूटीन गश्त पर थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मोहम्मद राहिल खान (40) पुत्र मोहम्मद फुरकान निवासी गांव भूपपुर, तहसील पांवटा साहिब काफी समय से अपनी लोहार/ऑटो रिपेयर की दुकान पर भुक्की बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। यह दुकान ट्रक यूनियन तारूवाला के समीप स्थित है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और दुकान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी मोहम्मद राहिल खान के कब्जे से 2 किलो 119 ग्राम भुक्की बरामद की गई।

ये भी पढ़ें:  पहाड़ों पर पाला बना जान का दुश्मन, 2 बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोग थे सवार

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में एन.डी.पी.एस. एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की विस्तृत जांच जारी है।