Haryana News: ईको वैन और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, तीन घायल

गोहाना-सोनीपत सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दंपत्ति और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा खेड़ी दमकन बाईपास पर गांव बड़ौता के समीप पेश आया।

0

सोनीपत : गोहाना-सोनीपत सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दंपत्ति और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा खेड़ी दमकन बाईपास पर गांव बड़ौता के समीप पेश आया। जानकारी मिली है कि ये सभी भिवानी में सत्संग में शामिल होकर गांव बिधल लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार गांव बिधल निवासी अशोक अपनी पत्नी आशु और दो साल की बेटी चेष्टा के साथ भिवानी में सत्संग में गए थे। जब वह अपनी ईको वैन से लौट रहे थे तो उन्हीं के गांव की सरिता, सरिता की बेटी सृष्टि और गांव के युवक वीरेंद्र ने उनसे लिफ्ट ली। गाड़ी को अशोक चला रहे थे और उनकी पत्नी व बेटी आगे बैठी थी।

ये भी पढ़ें:  गौरीकुंड के पास हेलिकॉप्टर हादसा, क्रैश होते ही लगी आग, पायलट सहित 7 लोगों की मौत

वहीं, लिफ्ट लेने वाले तीन लोग पिछली सीट पर सवार थे। जब वह खेड़ी दमकन बाईपास पर बड़ौता गांव के पास पहुंचे तो पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली और वैन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अशोक, आशु व चेष्टा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला और बच्ची समेत तीन अन्य घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।