NTPC कोलडैम से छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी को लेकर अलर्ट जारी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

कोलडैम के आसपास के क्षेत्र विशेषकर निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।

0

बिलासपुर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिलासपुर ने अलर्ट जारी किया है कि NTPC कोलडैम, बरमाणा द्वारा आगामी दिनों में बारिश, बाढ़ और अन्य मौसमीय कारणों से बांध के जलस्तर में संभावित वृद्धि के दृष्टिगत अतिरिक्त जल छोड़े जाने की संभावना है। ऐसे में बांध से छोड़े जाने वाले जल से निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

डीसी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिलासपुर राहुल कुमार ने लोगों से अपील की है कि कोलडैम के आसपास के क्षेत्र विशेषकर निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें।

साथ ही मछुआरों, नाविकों और आमजन को सतर्क रहने और गोविंद सागर झील में जलस्तर के उतार-चढ़ाव के मद्देनज़र अनावश्यक रूप से झील के किनारों और आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

कोलडैम से छोड़े जाने वाले जल की जानकारी आमजन को समय-समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसी प्रकार की जानमाल की हानि न हो। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र, बिलासपुर के टोल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01978-224901, 902, 903 या 904 पर संपर्क किया जा सकता है।