नाहन : जिला सिरमौर में शराब के ठेके 82.47 करोड़ रुपए में बिके. मंगलवार को राज्यकर एवं आबकारी विभाग की ओर से शराब की 9 इकाइयों (93 ठेके) की नीलामी प्रक्रिया अमल में लाई गई. इससे विभाग को रिजर्व प्राइस से 2.85 करोड़ रुपए अधिक के राजस्व का इजाफा हुआ. जबकि, पिछले साल हुई नीलामी के मुकाबले इस बार शराब के ठेकों की नीलामी से 4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि वर्ष 2024-25 के लिए सिरमौर जिला के सभी शराब ठेके लेखराम एंड कंपनी को 78.41 करोड़ रुपए में आवंटित हुए थे, जो 2025-26 के लिए तीन कंपनियों खेमचंद, एलआरएस व केवीएस के नाम 82.47 करोड़ में आवंटित हुए. ये नीलामी प्रक्रिया कार्यकारी डीसी सिरमौर एलआर वर्मा की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान विभाग के एडिशनल कमिश्नर विवेक चौहान जोनल कलेक्टर रहे. ऑब्जर्वर देवकांत खाची, सिरमौर जिला के आबकारी उपायुक्त हिमांशु आर पंवार, सहायक आयुक्त अविनाश चौहान व विक्रम पाल सहित अन्य कर्मचारियों ने नीलामी प्रक्रिया को सफल तरीके से संपन्न करवाया.
नीलामी प्रक्रिया के दौरान कालाअंब व नैनाटिक्कर यूनिटें रिजर्व प्राइस से महज एक-एक रुपये, नाहन यूनिट 14 रुपये, बद्रीपुर शिलाई यूनिट 99 रुपये, खोदरी माजरी 469 रुपये और पांवटा साहिब यूनिट 147 रुपये ज्यादा मूल्य पर नीलाम हुईं.
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने नाहन यूनिट का रिजर्व प्राइस 8,60,22,886 रुपये रखा था, जो 8,60,22,900 रुपये में एलआरएस कंपनी के नाम नीलाम हुई. इसी तरह कालाअंब यूनिट का रिजर्व प्राइस 6,20,70,169 रखा गया था जो खेम चंद के नाम 6,20,70,170 रुपये, ददाहू यूनिट का रिजर्व प्राइस 7,69,81,178 निर्धारित था जो केवीएस कंपनी के नाम 8,20,84,178 रुपये में बिकीं.
राजगढ़ यूनिट केवीएस कंपनी के नाम रिजर्व प्राइस से 83,23,728 रुपए बढ़ोतरी के साथ 10,01,00,000 रुपये, नैनाटिक्कर एलआरएस कंपनी के नाम 9,17,78,111 रुपये, खजुरना बहराल यूनिट केवीएस कंपनी के नाम रिजर्व प्राइस से 1,51,00,001 रुपये बढ़ोतरी के साथ 11,57,64,505 रुपये, बद्रीपुर शिलाई यूनिट एलआरएस कंपनी के नाम रिजर्व प्राइस से 99 रुपये ज्यादा 12,17,82,700 रुपये में नीलाम हुई.
इसके साथ साथ खोदरी माजरी यूनिट केवीएस कंपनी के नाम हुई, जो रिजर्व प्राइज से 469 रुपये ज्यादा 7,93,79,500 रुपये और पांवटा साहिब यूनिट एलआरएस कंपनी के नाम रिजर्व प्राइस से 147 रुपये ज्यादा 8,57,90,555 रुपये में बिकी.