सिरमौर : इस B.Ed. स्टूडेंट ने तैयार किया ये अनोखा प्रोजैक्ट, भावी शिक्षकों को मिलेगी…

इस अनोखे स्टार्टअप में भावी अध्यापक अपने सीवी (CV) स्कूलों को यहीं से भेज सकते हैं और खाली पदों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इससे उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इसके अलावा स्कूल और संस्थान अपनी प्रोफाइल बनाकर प्रशिक्षणार्थियों की प्रोफाइल देख सकते हैं और उनके सीवी डाउनलोड कर सकते हैं.

0
Aspiring Edu,

नाहन : गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैनवाला (नाहन) में बीएड (B.Ed.) की ट्रैनिंग कर रहे आकाश नवानी ने शिक्षकों और बीएड प्रशिक्षणर्थियों के लिए एक अनोखा स्टार्टअप “एस्पायरिंग एडु” शुरू किया है. ये एक तरह की वेबसाइट है, जो भावी शिक्षकों को उनकी प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाने और विभिन्न टीचिंग रिसोर्सेज तक पहुंच प्रदान करेगी. इसकी मुख्य विशेषताएं यह है कि प्रशिक्षु शिक्षक यहां पर अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल बना सकते हैं और अपने कौशल को प्रदर्शित कर सकते हैं. एचपी टैट, सी.टैट और अन्य टीचिंग परीक्षाओं के लिए क्विज और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की पीडीएफ भी यहां उपलब्ध हैं, जिससे संबंधित परीक्षाओं की तैयारी की जा सकती है.
स्कूल के प्रिंसिपल आयूब खान ने बताया कि इस अनोखे स्टार्टअप में भावी अध्यापक अपने सीवी (CV) स्कूलों को यहीं से भेज सकते हैं और खाली पदों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इससे उन्हें रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. इसके अलावा स्कूल और संस्थान अपनी प्रोफाइल बनाकर प्रशिक्षणार्थियों की प्रोफाइल देख सकते हैं और उनके सीवी डाउनलोड कर सकते हैं. इससे भावी शिक्षकों को रोजगार के लिए अलग-अलग स्कूलों में जाकर अपना सीवी देने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
उधर, आकाश नवानी ने बताया कि “एस्पायरिंग एडु” अभी अपने शुरुआती चरण में है. इसे सफल बनाने के लिए शिक्षकों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. इसमें अभी कई कार्य किए जाने हैं. इस पर कार्य प्रगति पर है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, बीएड करने के दौरान उन्होंने अपने दोस्तों से पूछा कि शिक्षा पूरी होने के बाद क्या करेंगे तो दोस्तों ने भी कह दिया कि जब तक सरकारी जॉब नहीं लग जाती, तब तक प्राइवेट स्कूलों में सीवी देंगे. उन्होंने सोचा कि एक-एक स्कूल में जाकर कैसे सीवी देंगे. बस यहीं से उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया, जो अन्य भावी शिक्षकों के लिए हर तरह से मददगार साबित होगा.
बता दें कि आकाश नवानी का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ है, जिन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नाहन से पूरी की. इसके बाद उन्होंने पीजी कॉलेज नाहन से बीए में स्नातक किया और अब बीएड कर रहे हैं. उनके पिता मायाराम नवानी नाहन में डाकघर में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि माता कविता नवानी गृहिणी हैं. आकाश का यह प्रयास शिक्षा जगत में कारगर कदम साबित हो सकता है और शिक्षकों को एकजुट कर एक मजबूत समुदाय बना सकता है. इसके अलावा आकाश नवानी सैनवाला स्कूल का आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शैक्षणिक कैलेंडर भी तैयार कर रहे है, जिसे वह जल्द स्कूल को सौंपेंगे.स्कूल प्रशासन और स्टाफ ने आकाश नवानी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं भी दीं.