जटोन बैराज से छोड़ा पानी, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा!

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को बैराज में तैनात कर्मचारियों ने सुबह 6:20 बजे इसकी सूचना दी। बताया गया कि 10 मिनट बाद यानी सुबह 6:30 बजे बैराज से पानी छोड़ा जाएगा। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

0

नाहन : जिला सिरमौर और ऊपरी इलाकों में बारिश के चलते गिरि नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते आज सुबह जटोन बैराज के गेट नंबर 4 से पानी छोड़ा गया है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को बैराज में तैनात कर्मचारियों ने सुबह 6:20 बजे इसकी सूचना दी। बताया गया कि 10 मिनट बाद यानी सुबह 6:30 बजे बैराज से पानी छोड़ा जाएगा। इससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

इसके बाद शट डाउन के कारण जटोन बैराज से 9:30 बजे 2 और 3 नंबर गेट से पानी छोड़ा गया है। इसकी सूचना 9:25 बजे फिर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूचना को दी गई है।

ये भी पढ़ें:  सिरमौर के इन दो स्कूलों के सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे जाने से बचें, क्योंकि तेज बहाव और जलस्तर में वृद्धि से किसी भी समय बाढ़ और भूस्खलन के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

बता दें कि जिला सिरमौर और इसके ऊपरी इलाकों में लगातार हो रही बारिश हो रही है। इसके चलते गिरि नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इससे जटोन बैराज में सिल्ट जमा हो रही है। लिहाजा, बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है।

उधर, प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:  मामूली विवाद के बीच व्यक्ति की लात-घुसों से धुनाई, उपचार के कई दिन बाद पीड़ित की मौत, हत्या के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार