नाहन में 8.3 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे 2 युवक, एसआईयू टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम

टीम ने शहर के वाल्मीकि नगर में गैस गोदाम के समीप इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने रात करीब पौने 10 बजे इस मामले को लेकर मीडिया से जानकारी साझा की।

0

नाहन : सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने शुक्रवार शाम नाहन शहर के 2 युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने शहर के वाल्मीकि नगर में गैस गोदाम के समीप इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने रात करीब पौने 10 बजे इस मामले को लेकर मीडिया से जानकारी साझा की।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अभय कागरा (25) निवासी वाल्मीकि नगर और अभिमन्यु ठाकुर (33) निवासी पक्का टैंक के रूप में हुई है, जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 8.3 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि सदर पुलिस थाना नाहन में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।