एसआईयू की बड़ी कार्रवाई, नाहन में 15.6 ग्राम चिट्टे के साथ 3 गिरफ्तार

यह चिट्टा एक कार से बरामद किया गया है, जिसमें तीन लोग सवार थे.

0

नाहन|
सिरमौर पुलिस ने कांशीवाला में सब्जी मंडी के समीप 15.6 ग्राम चिट्टे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई को एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया.

यह चिट्टा एक कार से बरामद किया गया है, जिसमें तीन लोग सवार थे. आरोपियों की पहचान रमन (30), शुभम ठाकुर (31) और अभिलाष ठाकुर (38) के रूप में हुई है.

एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सदर पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी.