पांवटा साहिब में बाइक से हो रही थी इस नशे की तस्करी, बड़ी खेप के साथ धरे दो सवार

उपमंडल पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल को नशे की तस्करी की सूचना मिली थी। लिहाजा, टीम ने मतरालियों रामपुर घाट में बाइक पर सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका।

0

पांवटा साहिब : जिला सिरमौर पुलिस ने दो युवकों को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में केस दर्ज हुआ है। ये कार्रवाई पुलिस के डिटेक्शन सेल ने अमल में लाई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल पांवटा साहिब की डिटेक्शन सेल को नशे की तस्करी की सूचना मिली थी। लिहाजा, टीम ने मतरालियों रामपुर घाट में बाइक पर सवार दो युवकों को जांच के लिए रोका।

तलाशी के दौरान आरोपी सनी और रितिक निवासी बंगाला बस्ती, कुंजा मतरालियों के कब्जे से 2.066 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस थाना पुरूवाला में आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।