बेटी के बाद मां ने की आत्महत्या, 20 दिन के भीतर ऐसे खौफनाक कदम से लोग सन्न

0
शव की शिनाख्त नहीं

नाहन|
जिला मुख्यालय नाहन में बेटी के बाद अब मां ने भी आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. ये घटना शनिवार को शहर के उपरली टोली क्षेत्र में सामने आई. मृतक महिला की पहचान कल्पना (36) पत्नी शिवा जोशी के रूप में हुई है. बता दें कि करीब 20 दिन पहले कल्पना की बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी.

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर गुन्नूघाट पुलिस चौकी को मामले की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस के मुताबिक कल्पना ने किराये के कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. ये परिवार नेपाल से ताल्लुक रखता है, जो यहां लंबे समय से किराये के मकान में रह रहे हैं.

बता दें कि गत 20 जनवरी को मृतक कल्पना की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी ने भी कमरे में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अब मां के इस खौफनाक कदम से शहरवासी भी सन्न हैं, वहीं उनके पति पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.