सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.9 ग्राम चिट्टे के साथ 33 साल का युवक गिरफ्तार

0

नाहन|
सिरमौर पुलिस ने नाहन में 33 साल के एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई को एसआईयू की टीम ने अंजाम दिया. आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार टीम गश्त पर तैनात थी. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने आरोपी शिवांशु लोहिया निवासी छोटा चौक नाहन के कब्जे से 6.9 ग्राम चिट्टा बरामद किया. लिहाजा, पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पता लगाया जा रहा है कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाया था. नशा तस्करी मामले में आरोपी के तार और कहां जुड़े हैं.