‘ऑपरेशन गन डाउन’: सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन के खिलाफ बद्दी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें से कुछ ने अपने हथियार दूसरों को भी इस्तेमाल करने के लिए दिए थे, जो कि आर्म्स एक्ट का सीधा उल्लंघन है। इस पूरे मामले में बद्दी पुलिस के साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाई।

0

बीबीएन : बद्दी पुलिस ने ‘ऑपरेशन गन डाउन’ नाम से एक विशेष अभियान चलाकर सोशल मीडिया पर अवैध रूप से हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई का उद्देश्य युवाओं को अपराध की दुनिया में जाने से रोकना और समाज में ‘गन कल्चर’ को खत्म करना है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिस्तौल, रिवॉल्वर और राइफल के साथ तस्वीरें और वीडियो डाल रहे हैं। इन पोस्ट्स से न सिर्फ समाज में डर का माहौल बन रहा था, बल्कि युवा भी अपराध के लिए उकसाए जा रहे थे।

पुलिस ने एक साथ कई इलाकों में छापेमारी कर पांच मामले दर्ज किए। इनमें से बद्दी में एक, मानपुरा में दो और नालागढ़ में दो मामले शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से तीन राइफलें, दो पिस्तौलें और आठ कारतूस भी बरामद किए। इनमें 9 व्यक्तियों को नामजद किया गया है।

जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें से कुछ ने अपने हथियार दूसरों को भी इस्तेमाल करने के लिए दिए थे, जो कि आर्म्स एक्ट का सीधा उल्लंघन है। इस पूरे मामले में बद्दी पुलिस के साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाई। साइबर सेल ने आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइलिंग करके उनकी पहचान की।

फिलहाल, पुलिस चार-पांच अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है और जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, उसी के अनुसार आगामी जानकारी और बरामदगियां साझा की जाएंगी।

इन मुकदमों में अब तक नमन कुमार निवासी गांव व डाकघर भोगपुर, रविंद्र सिंह उर्फ पिन्दी निवासी गांव टिक्करी, भूपिंदर सिंह निवासी गांव टिक्करी,  शिवदत्त निवासी किशनपुरा, गुरुदेव उर्फ गौतम निवासी डबाल माजरा और अरशद मोहम्मद उर्फ अच्छर निवासी कसम्वो वाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बद्दी पुलिस समाज में भयमुक्त वातावरण बनाए रखने और युवाओं को अपराध के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।