बीबीएन : पुलिस जिला बद्दी का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान तेजी से जारी है। अब पुलिस ने एक व्यक्ति के रिहायशी मकान में दबिश देकर अफीम और भुक्की की खेप बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए : https://chat.whatsapp.com/Bt5i2xDZdHIJRSRE3FkG4m
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नालागढ़ के साथ स्पेशल सेल एक्स की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने असलम @शादी (32) निवासी वार्ड नंबर 4 नालागढ़, तहसील नालागढ़, जिला सोलन के रिहायशी मकान में दबिश दी, जहां टीम को 184.970 ग्राम भुक्की (चूरापोस्त) और 109.330 ग्राम अफीम बरामद हुई।

लिहाजा, पुलिस ने नियमानुसार धारा 15, 18-61-85 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच पड़ताल की जा रही है।