नाहन : प्रदेश के सबसे पुराने कॉलेजों में शुमार डा. यशवंत सिंह परमार पीजी कॉलेज नाहन में शनिवार को 55वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
- फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/aapkibaatnewsnetwork
इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समा बांधा और दर्शकों की वाहवाही लूटी. वहीं शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को मुख्य अतिथि ने सम्मान देकर नवाजा.
इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वार्षिक समारोह में नवाजे गए विद्यार्थियों में लगभग 90 प्रतिशत लड़कियों को सम्मान प्राप्त हुआ है. यह हर्ष का विषय है कि आज हर क्षेत्र में लड़कियां आगे बढ़ रही हैं.
सोलंकी ने कहा कि नाहन कॉलेज के साथ 120 छात्राओं की क्षमता वाले गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. इससे जिला के दूरदराज के क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली छात्राओं को जल्द ही हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा 15 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज में आडिटोरियम का भी निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. इसका रिवाइज्ड एस्टीमेट संबंधित विभाग को भेजा गया है. 2 करोड़ रुपये की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी भी की जा चुकी है. रिवाइज्ड एस्टीमेट की प्रशासनिक एप्रूवल मिलते ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
विधायक अजय सोलंकी ने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहें. साथ ही इस दिशा में लोगों को जागरूक भी करें. जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ अभियान में तेजी लाई गई है और लगभग हर रोज कोई न कोई नशा तस्कर दबोचा जा रहा है. ऐसे लोगों की सूचना के लिए लोग खासकर युवा पीढ़ी सीधे उनसे भी संपर्क कर सकती है और वह विश्वास दिलाते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
इससे पूर्व कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रेम राज भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर कॉलेज की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि समारोह में लगभग 350 विद्यार्थियों को अकादमिक उपलब्धियों के लिए, 150 विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों और 100 विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस मौके पर एसडीएम नाहन राजीव संख्यान, पार्षद राकेश गर्ग, वीरेंद्र पासी, सुरेंद्र हिंदुस्तानी सहित अन्य गणमान्य लोग, कॉलेज स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे.