सरकार, हम बच्चों के भविष्य की भी थोड़ी सुध लो, आखिर क्यों हो रहा ऐसा !

0

नाहन|
जिला सिरमौर के धारटीधार इलाके के बाड़थल मधाना सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सप्ताह में दो-दो दिन के लिए तैनात किए दो प्रवक्ताओं का शिक्षा विभाग ने डेपूटेशन रद्द कर दिया है. ये दोनों प्रवक्ता विभाग ने दूसरे स्कूलों से टैंपरेरी डेपूटेशन पर भेजे थे.
हाल में ही इनका डेपूटेशन रद्द किए जाने से यहां अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो गई है. शिक्षा विभाग के इस निर्णय से अभिभावकों में भी खासा आक्रोश पैदा हो गया है. वहीं, एसएमसी ने एक प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग और सरकार से इन आदेशों पर पुनर्विचार करने और निरस्त किए गए आदेशों को पुन: लागू कर स्कूल में शिक्षकों की नियमित नियुक्ति तक प्रभावी रखने की मांग की है.

Barthal Madhana school is facing shortage of teachers
बाड़थल मधाना स्कूल, सिरमौर

एसएमसी अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर और युवा मंडल के प्रधान कमलेंद्र ठाकुर ने बताया कि आगामी मार्च माह में बच्चों की परीक्षाएं होने वाली हैं. ऐसे में बच्चों के पास परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कुछ ही वक्त बचा है, लेकिन ऐन वक्त पर शिक्षा विभाग ने भरोग बनेड़ी सीनियर सैकेंडरी स्कूल से यहां भेजे जा रहे हिस्ट्री और पॉलेटिकल साइंस विषय के दो प्रवक्ताओं का टैंपरेरी डेपूटेशन रद्द कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. इससे अभिभावकों में खासा रोष है.

उन्होंने बताया कि अब जमा एक और दो कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां एक नियमित हिंदी प्रवक्ता और बिरला स्कूल से डेपूटेशन पर भेजी जा रहीं अंग्रेजी विषय की एक अन्य प्रवक्ता ही शेष रह गए हैं. जबकि, अन्य विषयों की पढ़ाई अब रामभरोसे है.

उन्होंने बताया कि स्कूल का दर्जा बढ़ने के बाद पहले तो सरकार ने यहां प्रवक्ता नहीं भेजे, जिस कारण यहां से बच्चे दूसरे स्कूलों में पलायन कर गए. लिहाजा, अब यहां दोनों कक्षाओं में सिर्फ 9 बच्चे ही अध्ययनरत हैं. जबकि, इससे पहले स्कूल में दोनों कक्षाओं में बच्चों की संख्या 29 थी.

पिछले साल अक्टूबर में विभाग ने दूसरे स्कूलों से तीन प्रवक्ता डेपुटेशन पर सप्ताह में दो-दो दिन के लिए यहां भेजे. अब इनमें से दो का डेपुटेशन रद्द कर दिया है, इससे बच्चों के साथ अभिभावकों की परेशानी भी बढ़ गई है. उन्होंने शिक्षा विभाग और सरकार से मांग की कि इन आदेशों को निरस्त किया जाए. बच्चों के भविष्य को देखते हुए इन दोनों प्रवक्ताओं का टैंपरेरी डेपूटेशन पुन: लागू किया जाए.

उधर, डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन डा. हिमेंद्र बाली ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में लाया गया है. इसको लेकर उन्होंने स्कूल से भी रिपोर्ट मांगी है. उनका प्रयास रहेगा कि स्कूल में डेपूटेशन पर तैनात किए गए दोनों प्रवक्ताओं की सेवाएं दोबारा बच्चों को मिले.